नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में SIR प्रक्रिया के बीच एक महिला सहायक अध्यापिका द्वारा बीएलओ पद से इस्तीफा देने का मामला सामने आया है। सेक्टर-94 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका पिंकी सिंह का इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिम्मेदारियां एक साथ निभाने में सक्षम नहीं
पिंकी सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि वह शिक्षण कार्य और बीएलओ की जिम्मेदारियां एक साथ निभाने में सक्षम नहीं हैं। जानकारी के अनुसार, वह थायरॉयड की समस्या से जूझ रही हैं और पारिवारिक परिस्थितियाँ भी चुनौतीपूर्ण चल रही हैं, जिसके कारण दोनों कार्यों का संतुलन बनाना उनके लिए कठिन हो गया था।
READ MORE: मथुरा में तेज रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 3 लोगों की हालत गंभीर
जिम्मेदारियों को निभा पाना संभव नहीं
पिंकी सेक्टर-33 स्थित रॉकवुड स्कूल मतदान केंद्र की बीएलओ थीं, जहाँ 1179 मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि इनमें से 215 एंट्री उन्होंने ऑनलाइन फीड कर दी थीं। पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि दोनों जिम्मेदारियों को निभा पाना संभव नहीं है और उन्हें यह कार्य आगे जारी रखने में असमर्थता महसूस हो रही है।उन्होंने यह भी पूछा कि वे अपने पास मौजूद निर्वाचन सामग्री किसे सौंपें, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब जिले में SIR का काम तेजी से चल रहा है। हाल ही में प्रशासन ने SIR में लापरवाही के आरोप में 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी बीच एक अध्यापिका द्वारा बीएलओ पद से दिया गया इस्तीफा अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

