CM SAI DELHI VISIT : सुप्रिया पांडेय, रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास पर रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने माओवादी संगठन के पत्र पर सीएम ने कहा कि जब से हम सरकार में आए हैं, तब से आह्वान कर चुके हैं. नक्सली हिंसा छोड़ विकास की मुख्यधारा से जुड़े. सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ न्याय करेगी.
इसे भी पढ़ें : आंखों में इंफेक्शन: अंबेडकर अस्पताल में भर्ती बीजापुर के मरीजों को लेकर बड़ा अपडेट, अब अस्पताल प्रबंधन ने की ये तैयारी


नक्सलवाद जल्द होगा खत्म, बस्तर में बड़े पैमाने पर होगा विकास : CM साय
बस्तर पर फोकस को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुछ महीनों का इंतजार है, मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास – कार्य, कृषि, पशुपालन और पर्यटन को बढ़ावा देने पर फोकस होगा.
दिल्ली दौरा – छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम और इन्वेस्टर कनेक्ट
मुख्यमंत्री साय ने दो दिवसीय दिल्ली दौरे को लेकर जानकारी दी कि दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हर साल की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा. मेले में छत्तीसगढ़ की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि कल यानी मंगलवार को इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आगाज़ होने जा रहा है, जिसमें वह शामिल होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

