बॉलीवुड के He-Man और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. धर्मेंद्र (Dharmendra) एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ अपनी लव स्टोरी काफी चर्चा में रहे हैं. दोनों की प्रेम कहानी इतनी दिलचस्प रही कि दोनों ने अपने प्यार को पाने के लिए वो सबकुछ किया जो एक प्यार में पागल प्रेमी जोड़ा कर सकता है.

शादीशुदा धर्मेंद्र संग रहना चाहती थीं हेमा मालिनी

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की पहली मुलाकात तुम हसीन मैं जवान के सेट पर हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. लेकिन, धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, प्रकाश कौर (Prakash Kaur) उनकी पत्नी थी. धर्मेंद्र की पहली शादी और बच्चों के बारे में सब पता होने के बाद भी हेमा उनके साथ रहना चाहती थीं.

वहीं, धर्मेंद्र (Dharmendra) भी हेमा मालिनी (Hema Malini) को अपनाना चाहते थे, लेकिन वो प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से तलाक नहीं लेना चाहते थे. अब क्योंकि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत वो दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. जिसके बाद 21 अगस्त 1979 में दोनों ने एक होने के लिए अपना धर्म बदल लिया और मुस्लिम बन गए थे. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा और हेमा मालिनी (Hema Malini) आयशा बी बन गईं थी.

मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद किया दोनों ने किया था निकाह

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद निकाह कर लिया था. लेकिन दोनों ने इस बात को छुपाए रखा था. मगर जब उनके शादी की बात सामने आई तो दोनों के रिश्ते को लेकर काफी विवाद हुआ था. हालांकि, दोनों ने इस विवाद का असर अपने रिश्ते पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने दिया. इस निकाह के कुछ महीने बाद कपल ने 2 मई 1980 को हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी कर लिया था. हेमा मालिनी (Hema Malini) आज के समय में भी धर्मेंद्र के पहले परिवार से अलग रहती हैं. लेकिन, धर्मेंद्र ने भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं.