अजयारविंद नामदेव, शहडोल। फुटबॉल की दुनिया में तेजी से पहचान बना रहा शहडोल का ग्राम विचारपुर, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में मिनी ब्राजील का नाम देकर सम्मानित किया था, अब एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। दरअसल, जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 4 के प्रसिद्ध कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ सोमवार को विचारपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भ्रमण कर युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और विश्व स्तर का मार्गदर्शन दिया।
यह पहला अवसर होगा जब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच इस आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के छोटे से गांव विचारपुर पहुंचे। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 4 के प्रसिद्ध कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें मार्गदर्शन दिया। खिलाड़ियों से सीधे संवाद कर अपने अनुभव, प्रशिक्षण तकनीक और आधुनिक फुटबॉल शैली के बारे में विचारपुर के युवाओं को दिशा दी।
ये भी पढ़ें: मिनी ब्राजील विचारपुर में जर्मन कोच का आगमन: खिलाड़ियों को देंगे विश्व स्तर का मार्गदर्शन और विशेष प्रशिक्षण
ग्राम विचारपुर की फुटबॉल टीम ने अपनी मेहनत, ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद अद्भुत प्रदर्शन कर देशभर का ध्यान खींचा है। इसी जुनून और प्रतिभा को देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में विचारपुर का नाम लेते हुए इसे मिनी ब्राजील कहा था। इसके बाद विचारपुर के खिलाड़ियों का भाग्य बदला और जर्मनी के FC Ingolstadt क्लब ने यहां के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को 4 से 12 अक्टूबर तक जर्मनी में प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया।

इस प्रशिक्षण के लिए विचारपुर से 5 खिलाड़ी और एक महिला कोच का चयन हुआ। कोच,लक्ष्मी सहीस खिलाड़ी, सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा, मनीष घसिया, इन खिलाड़ियों ने जर्मनी में विश्व स्तरीय फुटबॉल प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। ग्रामीणों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। सभी की नज़रें 24 नवंबर को होने वाली इस ऐतिहासिक मुलाकात पर टिकी हैं, जो निश्चित रूप से शहडोल के फुटबॉल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
ये भी पढ़ें: MP के ‘मिनी ब्राजील’ से जर्मनी जा रहे 5 फुटबॉलर, CM डॉ. मोहन ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- देश और प्रदेश के लिए कुछ कर दिखाने का मौका
अब जब जर्मन के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ खुद विचारपुर के मैदान पर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे है तो यह अवसर गांव के युवा फुटबॉलरों के लिए प्रेरणा और नई ऊंचाइयों की शुरुआत साबित हो सकता है। मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर ग्राम विचारपुर की, जो एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

