न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं गर्भवती होने पर पीड़िता का अबॉर्शन भी करवा दिया गया। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

यह भी पढ़ें: घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्याः बचने के लिए टॉयलेट में छिपी वहीं गला रेतकर उतारा मौत के घाट

2 सालों तक बनाया हवस का शिकार

दरअसल, अनुसार वार्ड नंबर 10 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने रहने वाले पुष्पेंद्र पटेल से 21 वर्षीय पीड़िता की दोस्ती हो गई थी। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। लगातार 2 सालों तक आरोपी उसका यौन शोषण करता रहा। युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने शहडोल के सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

यह भी पढ़ें: शहडोल में इंसानियत शर्मसार! मदद के बहाने बुजुर्ग को बाइक पर बैठाया, फिर जंगल में ले जाकर किया ऐसा काम

शहडोल में कराया गर्भपात

थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि पीड़िता गर्भवती हो गई थी, जिसका गर्भपात शहडोल मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। इस मामले में पहले शहडोल जिले के सोहागपुर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। केस डायरी अनूपपुर कोतवाली पहुंचने के बाद यहां मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H