Agahan Vinayak Chaturthi 2025: अगहन मास की विनायक चतुर्थी आज भक्तों के लिए विशेष महत्व लेकर आई है. पंचांग अनुसार 24 नवंबर 2025 को प्रातः 10:19 बजे से रात्रि 08:34 बजे तक चंद्रदर्शन वर्जित रहेगा. इस अवधि में चंद्रदर्शन को अशुभ माना जाता है, इसलिए श्रद्धालुओं को सावधानी रखने की सलाह दी जाती है.

Also Read This: गीता जयंती 2025: कृष्ण के दिव्य उपदेश का पावन पर्व, जानें तिथि, महत्व और पूजा का सही समय

Agahan Vinayak Chaturthi 2025
Agahan Vinayak Chaturthi 2025

भगवान गणेश–विष्णु की संयुक्त पूजा का अद्भुत महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगहन मास की विनायक चतुर्थी पर विष्णु भगवान और श्रीगणेश की संयुक्त उपासना करने का विशेष विधान है. मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि विष्णु स्वयं गणेशजी को समस्त कार्यों में प्रथम पूज्य होने का वरदान देते हैं. इसीलिए इस चतुर्थी का फल अन्य चतुर्थियों की तुलना में अधिक शुभ और कल्याणकारी माना गया है.

Also Read This: मां त्रिपुर भैरवी जयंती 2025: संकट, भय और बाधाओं से मुक्ति का सुनहरा अवसर, जानें किसे करनी चाहिए खास आराधना

व्रत का धार्मिक महत्व (Agahan Vinayak Chaturthi 2025)

शास्त्रों में वर्णित है कि अगहन की विनायक चतुर्थी व्रत करने से बाधाएँ दूर होती हैं और कार्य सिद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. परिवार में शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की वृद्धि होती है. विष्णु–गणेश की संयुक्त कृपा से जीवन में अड़चनें समाप्त होती हैं और सौभाग्य बढ़ता है. चंद्रदर्शन वर्जित होने से भक्त शाम तक विशेष सतर्कता रखते हैं और गणेशजी से दोष-मुक्ति तथा कल्याण की कामना करते हैं.

Also Read This: कब है अन्नपूर्णा जयंती? जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा का महत्व