CM Majhi Public Grievance Hearing: भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को अपनी 15वीं पब्लिक शिकायत सुनवाई की. इसमें लगभग 1,000 नागरिकों की व्यक्तिगत शिकायतों और अनुरोधों की समीक्षा की गई, जिन्होंने पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. इस सुनवाई का उद्देश्य कल्याण से जुड़े मुद्दों को सुलझाना और नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना था.

CM की 15वीं शिकायत सुनवाई में एक भावुक पल आया, जब एक महिला ने मुख्यमंत्री को ‘मसीहा’ कहा और उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया.

Also Read This: पुरी दर्शन के लिए जा रही महिलाओं का टेंपो ट्रैवलर पलटा, 15 घायल

CM Majhi Public Grievance Hearing
CM Majhi Public Grievance Hearing

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुवनेश्वर के जयदेव बिहार क्षेत्र की रहने वाली विद्युतप्रभा सरंगी सोमवार को शिकायत दर्ज कराने नहीं, बल्कि अपना आभार व्यक्त करने के लिए सुनवाई में पहुंचीं. उन्होंने नए राशन कार्ड और सुभद्रा योजना की सहायता सहित कई कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आभार जताया.

सरंगी ने बताया कि पिछली सरकार ने उन्हें इन लाभों से वंचित रखा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उनके परिवार को राहत दी है.

Also Read This: राहुल गांधी से मिले PCC प्रेसिडेंट भक्त दास, नुआपड़ा उपचुनाव के नतीजों पर की चर्चा

उन्होंने CM माझी की प्रशंसा करते हुए कहा, “आप सिर्फ हमारे मुख्यमंत्री नहीं हैं, आप हमारे मसीहा हैं.”

सरंगी ने महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करते हुए कहा, “आप हर साल हमारे मसीहा बने रहें.”

मुख्यमंत्री माझी ने जवाब में कहा, “हमारी सरकार सभी की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है, जो हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन से प्रेरित है. ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ हमारा गवर्नेंस मंत्र है. हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति की भलाई सुनिश्चित करना है. हमारे नागरिकों के सुख-दुख को सुनना और समझना हमारा कर्तव्य है, और हम इस सिद्धांत को हमेशा बनाए रखेंगे.”

Also Read This: बाराबती स्टेडियम में बड़ा बदलाव: IND-SA T20 से पहले हटाई गई 2,500 सीटें, सुरक्षा सख्त