CG Accident News : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 4 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. (छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे)

ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक, युवक की मौके पर हुई मौत

जशपुर जिले के पंडरीपानी गांव में सोमवार को बाइक अनियंत्रित होकर बिजली ट्रांसफार्मर से जा टकराई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक साउंड सिस्टम को लेकर रिपेयरिंग के लिए जा रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद घायल युवक को सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना पत्थलगांव थाना इलाके की है.

ट्रैक्टर की टक्कर के बाद युवक ने तोड़ा दम

बलरामपुर जिले से दूसरा सड़क हादसा सामने आया है. जहां धान से ओवरलोडेड ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक किसनाथ चेरावा (20 साल, पिपराशोत्त निवासी) की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया है. घटना के बाद से चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र जमुटाड़ गांव की है.

कोरबा में दो सड़क हादसे में 3 घायल

कोरबा. सर्वमंगला-कनवेरी मार्ग पर रविवार देर रात और सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे हुए हैं. पहली घटना में सर्वमंगला से कनवेरी की ओर जा रहे कोयला लोड ट्रेलर ब्रेकडाउन ट्रेलर के डाला से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे वाले ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. स्थानीय ग्रामीण और राहगीर की सूचना के बाद सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

जिले में दूसरी घटना सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे उरगा थाना अंतर्गत कनबेरी मुख्य मार्ग पर ट्रेलर वाहन और डीजल टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. इस टक्कर में ट्रेलर वाहन का चालक केबिन में फस गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जेएसईबी वाहन की मदद से टैंकर को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान हड़कंप मच गया उसके बाद चालक को केबिन से बाहर निकल गया. उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.

सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि दो अलग-अलग हादसे सामने आए हैं, जिसमें दो चालक घायल हुए हैं, वहीं कुल 3 घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की निजी अस्पताल में इलाज जारी है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रहा है.