शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक बुजुर्ग की पॉलिसी का फॉर्म भरते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सहारा की पॉलिसी का फॉर्म भरने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ। परिजन आनन फानन में अस्पताल ले पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राजनगर निवासी बल्ली मोहम्मद (60) सोमवार को अपने बेटे के साथ पॉलिसी का फॉर्म भरने के लिए सहारा इंडिया परिवार के ऑफिस पहुंचे थे। जहां फोटो खिंचवाने जाते समय अचानक सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद टेबल पर बैठाया तो वे नीचे गिर गए। यह देख उन्हें तुरंत खजुराहो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: GRMC में MBBS छात्र की संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़: मरने से पहले गर्लफ्रेंड को किया था आखिरी कॉल, CDR से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
डॉक्टरों ने बुजुर्ग मरीज को देखकर पहले सीपीआर दिया, लेकिन पल्स नहीं चल रही थी। आखिर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे मोहम्मद अब्दुल ने बताया कि अपने पिता को पॉलिसी का फॉर्म भरवाने के लिए सहारा इंडिया के ऑफिस लेकर गए थे। जहां फोटो खिंचवाते समय सीने में दर्द उठा था।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विनोद पटेल ने हार्ट अटैक होने से मौत की बात कही है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खजुराहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

