अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। कलेक्टर कार्यालय के ठीक पीछे बना शहर का स्टेडियम इन दिनों असामाजिक तत्वों का डेरा और गंदगी अटी पड़ी है. आज सुबह-सुबह बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा मार्निंग बॉक पर निकले तो उकी निगाह स्टेडियम में असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई गई गंदगी और कचरे पड़ी. जिसे देखकर विधायक तुरंत ही सफाई कार्य में जुट गए. उनके सफाई अभियान को देखकर वहां कसरत करने और मार्निंग बॉक पर आए शहर के युवा में तेजी से इस साफ-सफाई अभियान के कार्य में जुट गए.
विधायक के साथ युवाओँ ने स्टेडियम के अंदर चारों तरफ फैले कचरे और गंदी को बिना हिचकिचाए उठाया. सफाई के दौरान स्टेडियम में शराब की खाली बोतलें एवं कई अनैतिक सामान भी मिले हैं. जिसको देखते हुए विधायक प्रमोद शर्मा ने एसडीओपी को फोन पर इसकी जानकारी देते हुए असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने एवं निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए.
बलौदाबाजार का स्टेडियम कलेक्टर कार्यालय के ठीक पीछे है तथा इससे लगा हुआ शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय भी है. फिर भी यहां पर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है. जिसके कारण शाम को लोग यहां पर आने से घबराते भी हैं.