लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही की कालीन फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने जिला प्रशासन को पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं.
बता दें कि औराई क्षेत्र के सूर्या कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से 3 मैकेनिक की मौत हो गई. ये तीनों मोटर ठीक कर रहे थे. इस बीच ये हादसा हो गया. वहीं एक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.
इसे भी पढ़ें : जहरीली गैस ने छीन ली 3 जिंदगी : कालीन फैक्ट्री में हादसा, मोटर ठीक कर रहे तीन कामगारों की मौत
सोमवार को ये तीनों मैकेनिक फैक्ट्री में बिगड़ी मोटर को ठीक करने के लिए केबिन में उतरे थे. केबिन में कुछ समय पहले वॉशिंग और ई.टी.पी. प्लांट से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान जहरीली गैस भर गई थी. तीनों के नीचे उतरते ही तीनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए. वहीं बाहर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

