उत्तर प्रदेश के मेरठ जेल में बंद ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी’ मां बनी है। मुस्कान ने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया है। शनिवार देर रात पेट में तेज दर्द उठने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां रविवार को 6.50 बजे डॉक्टरों ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। बच्ची का वजन 2.5 किलो है।
बताया जा रहा है कि मुस्कान और उसकी बच्ची स्वस्थ्य है। खास बात है कि मुस्कान जिस पति सौरभ की हत्या में आरोपी है, वह भी आज यानी 24 नवंबर के दिन पैदा हुआ था। यानी सौरभ के जन्मदिन के ही दिन मुस्कान ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है।
यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू अपने दादा-दादी के साथ रहती है। रविवार की रात मुस्कान को पेट में तेज दर्द उठा। जेल के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया, मुस्कान को मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड में भर्ती करवाया गया था।गायनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शगुन ने बताया कि मुस्कान का बेबी ढाई किलो का है। उसे पहला बेबी जो हुआ था, वो नॉर्मल हुआ था। इसलिए हमारा प्रयास था कि दूसरा बेबी भी नॉर्मल कराया जाए। 5 डॉक्टरों की टीम ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई है।
मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में बॉयफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। जिस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। इधर, सौरभ के बड़े भाई का कहना है कि हम बच्चे का डीएनए टेस्ट कराएंगे, अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो हम उसे अपनाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

