Gorakhpur double murder: UP के गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर बदमाशों ने मां–बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान विमला देवी और उनकी मां शांति देवी के रूप में हुई है।

धारदार हथियार से वार, मौके पर ही मौत

हमलावरों ने घर में दाखिल होते ही दोनों महिलाओं पर लगातार धारदार हथियार से वार किए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

प्रॉपर्टी विवाद का एंगल

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, परिवार के भीतर संपत्ति को लेकर तनाव चल रहा था। पुलिस ने भी शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद को मुख्य वजह माना है, हालांकि अन्य एंगल भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अफसरों का मौके पर पहुंचना, घर सील

Gorakhpur double murder: घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ कैंट और शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घर से साक्ष्य जुटाए और पूरे परिसर को सील कर दिया गया। पुलिस ने देर रात कई लोगों से पूछताछ की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H