रायपुर। प्रभारी पटवारी के खिलाफ ग्राम उपरवारा के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। सरपंच और पंचों ने एसडीएम काे ज्ञापन सौंपकर प्रभारी पटवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्हें हटाकर प.ह.नं 20 उपरवारा, तूता में फिर से पूर्व पटवारी जागेश्वर चन्द्राकर को पदस्थ करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि उपरवारा में नव अतिरिक्त प्रभार पटवारी की कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश है। किसान पटवारी के कार्य से संतुष्ट नहीं है। रोज किसी न किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है। स्कूली बच्चे भी परेशान हैं। प्रभारी पटवारी को हटाकर फिर से पूर्व पटवारी जागेश्वर चंद्राकर को प.ह.नं 20 उपरवारा, तूता में पदस्थ किया जाए।