हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में सोमवार का दिन हादसों से भरा रहा। ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार मां-बेटे और मासूम पोती की मौत हो गई। जबकि पोते की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह पूरा मामला गोगांवा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अंदड़ और मच्छलगांव के बीच तेज रफ्तार अभ्युदय विश्वविद्यालय की बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में मां बदलबाई (50) पति गुमान सिंह बड़ोदे, उसका बेटा अरुण बड़ोदे (22) और 9 साल की पोती की मौत हो गई। जबकि टकू (7) पिता पप्पू बड़ोदे गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। आपको बता दें कि एमपी में सोमवार का दिन हादसों से भरा रहा। खरगोन से पहले जबलपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार ससुर, दामाद और नाती को रौंद दिया। ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल है।
ये भी पढ़ें: आंध्रप्रदेश में भीषण सड़क हादसे में MP के 4 श्रद्धालुओं की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी गाड़ी, पुरी घूमकर श्रीशैलम जा रहे थे सभी, घटना पर खंडवा सांसद ने जताया दुख
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

