ईरान और इज़रायल के बीच तनाव फिर से बहुत बढ़ गया है. बार-बार परमाणु परीक्षण से इनकार करने वाले ईरान की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों ने पोल खोलकर रख दी है. तस्वीरों से पता चला है कि ईरान अपनी पुरानी परमाणु हथियार वाली साइट तालेघान-2 (Taleqan-2 या Taleghan-2) को तेजी से फिर से बना रहा है. यह साइट तेहरान के पास पारचिन मिलिट्री कॉम्प्लेक्स में है. विशेषज्ञों को डर है कि यहां परमाणु बम बनाने के लिए जरूरी हाई-एक्सप्लोसिव टेस्ट हो सकते हैं.

इज़रायल की बमबारी में तबाह हुआ था परमाणु प्रोजेक्ट

साल 2000 के शुरू में ईरान का गुप्त प्रोजेक्ट था – अमाद प्लान. इसका मकसद परमाणु बम बनाना था. तालेघान-2 इसी प्रोजेक्ट का मुख्य केंद्र था. यहां बम में धमाका करने वाले पार्ट्स (हाई एक्सप्लोसिव) का टेस्ट होता था. अक्टूबर 2024 में इज़रायल ने इस साइट पर बमबारी करके इसे पूरी तरह तबाह कर दिया था. अब सिर्फ 1 साल बाद ही ईरान ने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया है – मई 2025 से काम चल रहा है.

नई तस्वीरों में क्या दिख रहा है?

  • अमेरिका के मशहूर थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी (ISIS) ने नवंबर 2025 में रिपोर्ट दी…
  • साइट पर एक बहुत बड़ा सिलेंडर जैसा ढांचा बना है – लंबाई करीब 36 मीटर, चौड़ाई 12 मीटर.
  • यह हाई-एक्सप्लोसिव कंटेनमेंट वेसल जैसा लगता है. इसमें बहुत बड़ा धमाका करके भी बाहर कुछ नहीं निकलता – परमाणु बम के अंदरूनी टेस्ट के लिए परफेक्ट.

ईरान ने की छुपाने कोशिश

ईरान ने अपने प्रोजेक्ट को छुपाने की पूरी कोशिश की है. इसके लिए साइट पर ऊपर से काले कवर डाले गए हैं. आसमान से न दिखे. रिपोर्ट में साफ कहा गया है – 100% पक्का नहीं है कि यह परमाणु बम के लिए ही है, लेकिन जगह और पुराना इतिहास देखकर बहुत बड़ा शक है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m