भुवनेश्वर। ओडिशा में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सियासत के केंद्र में आ गया है. बीजद अध्यक्ष और नेता विपक्ष नवीन पटनायक ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.

नवीन पटनायक ने दो हालिया घटनाओं का खास तौर पर जिक्र किया-
पहली, खोरधा जिले के बाघमारी में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला.
दूसरी, भद्रक जिले के अरंजी गांव में लोन की किस्त न चुका पाने पर एक युवती को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घटना.

पटनायक ने कहा कि ये घटनाएं साफ दिखाती हैं कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि भद्रक में जो कुछ हुआ-जहां अपनी मां के निधन के बाद मानसिक और आर्थिक परेशानी से जूझ रही युवती को सरेआम पीटा गया-वह किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

उन्होंने दावा किया कि बीजद सरकार के कार्यकाल में ‘मिशन शक्ति’ जैसी योजनाओं ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया था, जबकि मौजूदा सरकार के समय महिलाएं “सबसे ज्यादा असुरक्षित” महसूस कर रही हैं और राज्य का विकास भी धीमा पड़ गया है.

पटनायक ने बढ़ते दुष्कर्म और अत्याचार के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि आम लोग भय में जी रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह तुरंत कार्रवाई करे और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m