कहते है लालच इंसान को हैवान बना देता है। ऐसा ही कुछ उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में देखने को मिला जहां रिश्तों का कत्ल करते हुए एक गर्भवती बहू ने प्रॉपर्टी के लालच में अपनी बुजुर्ग सास की हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले बहू ने सास को नींद की गोलयां दे दी। सास के अचेत होते ही उसने हथौड़े से सिर पर कई वार किए।
गुमराह करने के लिए जला दी लाश
पुलिस को गुमराह करने के लिए बहू ने केरोसिन डालकर शव को जला दिया। इस बीच पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देखकर शोर मचा दिया। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया तो अंदर कमरे में बुजुर्ग का जला हुआ शव बरामद हुआ। मृतका की शिनाख्त नसरीन बेगम (65) के रूप में हुई है।
बार बार बयान बदलने पर पुलिस को हुआ शक
क्राइम टीम और एफएसएल ने मामले की पड़ताल की। वारदात के समय घर में मौजूद बहू आफरीन (24) से पूछताछ की तो पुलिस को उस पर शक हुआ। वह भी बार-बार बयान बदल रही थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने लूटपाट का सीन भी तैयार किया, लेकिन बाद में वह टूट गई और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
हत्या के पीछे की वजह
आफरीन ने बताया कि उसे लगता था कि उसकी सास नसरीन सारी प्रॉपर्टी अपने छोटे बेटे रिजवान के नाम कर देगी। इसी बात पर उसने सास की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मकान से वारदात में इस्तेमाल खून से सना हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। कोर्ट में पेश कर आफरीन को जेल भेज दिया गया।
नसरीन बेगम के हैं चार बेटे
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि नसरीन अपने परिवार के साथ गली नंबर-5, संगम विहार, वजीराबाद में रहती थी। इनके पति इश्तियाक की कई साल पहले मौत हो गई थी। इनके परिवार में चार बेटे रेहान, अदनान, सलमान और रिजवान हैं। रेहान अपने परिवार के साथ इंद्रलोक में रहता है। उसका फुटवेयर का काम है।
पांच माह की गर्भवती है आफरीन
वहीं संगम विहार स्थित मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। दूसरी ओर सलमान और उसकी पत्नी मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे। इसी साल अप्रैल में सलमान और आफरीन की शादी हुई थी। फिलहाल आफरीन पांच माह की गर्भवती है। सबसे छोटा बेटा रिजवान सरकारी स्कूल में टीचर है और वह मां के साथ रहता है।
19 नवंबर को कर दी हत्या, बाद में लगाई आग..
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह मकान की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। टीम वहां पहुंची तो लोगों ने पड़ोस के मकान से दाखिल होकर घर में आग बुझा ली थी। घर के बिस्तर पर एक बुजुर्ग महिला की बुरी तरह जली हुई बॉडी बरामद हुई। बुजुग महिला के अलावा घर में दूसरी मंजिल पर उनकी बहू आफरीन थी।
पुलिस को सुनाई लूटपाट की कहानी
पुलिस ने बहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में चार बदमाश घुस गए थे। इन लोगों ने उनकी पिटाई करने के बाद लूटपाट की। वारदात के दौरान वह बेहोश हो गई। बदमाश घर में आग लगाकर वहां से फरार हो गए। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद बहू आफरीन से पूछताछ की गई।
परिवार को शक…अकेले नहीं मार सकती आफरीन
पूछताछ के बाद आफरीन को गिरफ्तार कर लिया गया। परिजनों ने आशंका जताई है कि अकेले आफरीन खुद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकती है। हत्या की वजह भी प्रॉपर्टी नहीं कुछ और है। परिवार को आशंका है कि वारदात में किसी और का भी हाथ हो सकता है। इसकी पड़ताल की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

