आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस बीच नीमच में लोकायुक्त ने सरकारी बैंक के सब स्टाफ को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। आरोपी ने लोन पास कराने के एवज में पैसों की मांग की थी। इस कार्रवाई से पूरे बैंक और सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: दोपहिया वाहन चालक ध्यान दें… अब 1 से 5 हजार तक वसूला जाएगा जुर्माना, 26 नवंबर से लागू होगा ये नियम

लोन पास कराने के नाम पर मांगी 15 हजार की घूस

दरअसल, नागदा के रामनगर कॉलोनी निवासी आवेदिका आंचल ने नीमच के मनासा कस्बे स्थित सरकारी बैंक में 21 नवंबर को लोन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान वहां पदस्थ सब स्टाफ रूपेश कौशल ने उनसे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसके बाद पीड़िता ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी से इसकी शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें: ‘जब तक मेरे बेटे से ब्राह्मण की बेटी का संबंध नहीं बनता तब तक…’ अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष बनते ही वरिष्ठ IAS ने दिया विवादित बयान, स्वर्ण समाज में आक्रोश

DSP ने जाल बिछाकर सब स्टाफ को किया ट्रैप 

लोकायुक्त DSP राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी आनंद यादव ने शिकायत मिलने पर निरीक्षक हिना डाबर से मामले का सत्यापन कराया। मांग सही पाए जाने पर उन्होंने 12 सदस्यीय टीम के साथ बैंक शाखा में जाल बिछाया। जैसे ही रूपेश कौशल ने आवेदिका से तय 15,000 की राशि ली, टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H