Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 नवंबर 2025) की खबरों में इंडिया गेट पर ‘लाल सलाम’ का नारा लगाने के मामले में 23 गिरफ्तार; MCD Election को लेकर BJP-Congress का तूफानी प्रचार; जेएनयू की सेंट्रल लाइब्रेरी से हटाया गया ‘फेस रिकग्निशन सिस्टम’; IGI Airport पर बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग प्रमुख रहा।

1. इंडिया गेट पर ‘लाल सलाम’ का नारा लगाने के मामले में 23 गिरफ्तार

इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण प्रोटेस्ट के दौरान हंगामा करने और नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा (Naxal commander Madvi Hidma) के समर्थन में ‘लाल सलाम’ नारे लगाने के मामले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लाल सलाम’ नारे लगाने के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हंगामा मामले में 2 थानों में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर BNS की धारा 223 A, 132,221, 121 A, 126 (2), 3 (5) के तहत दर्ज की गई है। सभी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बता दें कि हिडमा की हाल ही में आंध्र प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी।

पढ़े पूरी खबर…

2. MCD Election को लेकर BJP-Congress का तूफानी प्रचार

दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी चुनाव) को लेकर 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार चल रहा है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। BJP ने दिल्ली MCD उपचुनाव से पहले अपने मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ घर-घर जाकर प्रचार किया। पार्टी को उम्मीद है कि इस जनसमर्थन के आधार पर ज्यादातर वार्ड जीत सकेगी।

पढ़े पूरी खबर…

3. जेएनयू की सेंट्रल लाइब्रेरी से हटाया गया ‘फेस रिकग्निशन सिस्टम

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की सेंट्रल लाइब्रेरी से फेस रिकग्निशन सिस्टम को हटा दिया गया है। वामपंथी छात्र संगठनों ने शनिवार रात फेस रिकग्निशन सिस्टम को उखाड़कर फेंक दिया था। इसके बाद रविवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बैठक बुलाई थी। बैठक में उसे हटाने का निर्णय लिया गया।

पढ़े पूरी खबर…

4. IGI Airport पर बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग

 दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। यहां अफगानिस्तान (Afghanistan) का विमान उड़ान भरने वाले रनवे पर उतर गया। गनीमत रही कि इस रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं था। वरना गंभीर हादसा हो सकता था। घटना रविवार दोपहर 12:06 बजे की है, लेकिन सोमवार सुबह मीडिया में आई।

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

प्रॉपर्टी के लालच में 5 माह की गर्भवती बहू बनी कातिल : कहते है लालच इंसान को हैवान बना देता है। ऐसा ही कुछ उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में देखने को मिला जहां रिश्तों का कत्ल करते हुए एक गर्भवती बहू ने प्रॉपर्टी के लालच में अपनी बुजुर्ग सास की हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले बहू ने सास को नींद की गोलयां दे दी। सास के अचेत होते ही उसने हथौड़े से सिर पर कई वार किए। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने लगाया वोट चोरी का आरोपः दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी चुनाव) को लेकर 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार चल रहा है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच कांग्रेस (Congress) ने चुनाव में वोट चोरी (Vote Chori) का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। इसे लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राज्य चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव होने है। 30 नवंबर को सभी 12 सीटों पर मतदान होगा जिसके नतीजे 3 दिसम्बर को आएगा। (पूरी खबर पढ़े)

गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं सीएम रेखा गुप्ताः गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के पावन उपलक्ष्य पर दिल्ली के लाल किला परिसर में तीन-दिवसीय भव्य समागम का शुभारंभ रविवार से हो गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने समागम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन अत्याचार, धार्मिक असहिष्णुता और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की पूर्ण और जीवंत मिसाल है। (पूरी खबर पढ़े)

आज के प्रमुख इवेंट्स

दिल्ली सरकार 70 नए आरोग्य आयुष्मान मंदिर शुरू करेगी। इसके बाद दिल्ली में कुल 200 से ज्यादा प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक सक्रिय हो जाएंगे। फिलहाल शहर में लगभग 168 आयुष्मान मंदिर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m