Ram Mandir Dhwajarohan:
राम मंदिर के शिखर पर आज पीएम मोदी सनातन का पताखा यानी धर्म ध्वज फहराएंगे. जिसे लेकर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर दिव्य-भव्य भगवा ध्वजारोहण के पावन उत्सव में साक्षी बनने हेतु पधार रहे सभी माननीय अतिथि गण एवं महानुभावों का सत्य, धर्म और करुणा के साकार स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन. जय श्री राम.

इसे भी पढ़ें- मासूम को घसीट ले गई मौत… डिवाइडर के किनारे मां के साथ सो रहे डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गए कुत्ते, फिर परिजनों ने जो देखा…

एक दूसरे पोस्ट में सीएम योगी ने कहा, सनातन गौरव की विराट तेजस्विता से आलोकित श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित भव्य भगवा ध्वज के आरोहण समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों, धर्माचार्यों व सभी रामभक्तों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. आपकी गरिमामयी उपस्थिति राष्ट्र और धर्म के उत्थान व सांस्कृतिक पुनर्जागरण के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने रोकी सांसेंः ट्रक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत, मां-भांजे की मौत, मां और 2 बेटियों का हाल देख चीख पड़े लोग

दरअसल, पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ध्वजारोहण के लिए 30 मिनट का मुहूर्त निकाला है. ये वही गणेश्वर शास्त्री हैं, जिन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था. पीएम मोदी 11:45 से लेकर 12:29 के बीच ध्वजारोहण करेंगे. मुहूर्त के मुताबिक इसी दौरान सारे अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे. जिसके लिए काशी से 19 नवंबर को ही विद्वानों का दल पहुंच चुका है. 20 नवंबर को शेष विद्वान वाराणसी और दक्षिण भारत से अयोध्या पहुंचे हैं. मंदिर में मुख्य शिखर के साथ-साथ ही 7 पताकाएं फहराई जाएंगी. एक पताका शेषावतार मंदिर में लगाया जा रहा है और 6 पताकाएं परकोटा के पंचायतन के 6 मंदिरों में लगाए जाएंगे. ये सभी 6 एक विशेष व्यवस्था के अंतर्गत हैं, इस तरह कुल सात पताकाएं लगाए जाएंगे. इसी प्रकार का कार्यक्रम बनाया गया है.