महराजगंज. एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 21 साल की युवती की गर्भपात कराने के दौरान मौत हो गई. युवती की मौत के बाद प्रेमी ने सड़क किनारे एक गड्ढे में युवती की लाश फेंक दी. लेकिन ऐसा करते लोगों ने देख लिया और उसकी पोल खुल गई. जिसके बाद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के साथ अस्पताल के एक कर्मी को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- मासूम को घसीट ले गई मौत… डिवाइडर के किनारे मां के साथ सो रहे डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गए कुत्ते, फिर परिजनों ने जो देखा…
बता दें कि श्याम नाम के युवक के साथ 21 साल की युवती के प्रेमसंबंध थे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, जिससे युवती 7 महीने की गर्भवती हो गई. जिसके बाद प्रेमी ने युवती पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को भी लग गई. उसके बाद युवती के परिजनों ने श्याम से बात की तो उन्हें झांसे में लेते हुए अबॉर्शन की बात कही और इस बात की किसी को जानकारी न होने का आश्वसन भी दिया.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने रोकी सांसेंः ट्रक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत, मां-भांजे की मौत, मां और 2 बेटियों का हाल देख चीख पड़े लोग
उसके बाद श्याम अपनी प्रेमिका को लेकर आबर्शन कराने निचलौल थाना क्षेत्र के यादव चौराहा स्थित गुप्ता क्लिनिक में पहुंचा. जहां युवती का आबर्शन किया गया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई. युवती की मौत के बाद अबार्शन करने वाला डॉक्टर मौके से फरार हो गया. फिर श्याम ने क्लिनिक के एक कर्मी के साथ मिलकर युवती की लाश को सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंककर भागने लगे. ऐसा करते लोगों ने देख लिया और दोनों को घेर के दबोच लिया. मामले की जानकारी देकर लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने क्लिनिक को सील कर दिया है. फरार संचालक की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

