Bilaspur News Update : बिलासपुर. अवैध रूप से खपाने के लिए दुकानों में धान का स्टॉक रखने वाले पांच दुकानों से 338 कट्टा धान जब्त किया गया है। जब्त धान करीब 135 क्विंटल था, जिसकी कीमत चार लाख रूपए आंकी गई है।


जिला प्रशासन के नर्देशानुसार अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अंतर्गत सोमवार को आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 5 दुकानों से 338 कट्टा अवैध रूप से रखा गया धान जब्त किया गया। जब्त धान की कीमत सवा 4 लाख रूपए से ज्यादा की है। मण्डी अधिनियम के तहत उपरोक्त मामलों में केस दर्ज किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान की आवक बढ़ने के साथ दलालनुमा लोग भी अपना धान खपाने के प्रयास में लगे हैं। प्रशासन ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है और उनकी हर गतिविधियों पर प्रशासन की नजर है। एसडीएम एवं राजस्व विभाग के नेतृत्व में बनी जांच टीम को सक्रिय कर दिया गया है।
जिन दुकानों में जांच एवं कार्रवाई की गई उनमें सेन्दरी (कोनी) के व्यापारी शत्रुघ्न साहू के संस्थान से 75 कट्टी धान जब्त किया गया। इसी प्रकार सलका (बेलतरा) निवासी रामकृष्ण कश्यप के सस्थान से 50 कट्टी धान, कोटा के थोक व्यापारी हरीश गोयनका के स्वास्तिक ट्रेडर्स से 36 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसी तरह सीपत के एक किराना व्यवसायी के कब्जे से भी 60 कट्टी अवैध रूप से रखा गया धान बरामद किया गया। सीपत तहसील के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में भी व्यापारी विनोद गोयल के यहां से 63 बोरी धान बरामद किया गया। सम्पूर्ण खरीदी अभियान के अंतर्गत इस तरह अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
चाइनीज ताइपे को हराकर भारत चैंपियन बना, फाइनल में छत्तीसगढ़ की संजू देवी ने किया कमाल
बिलासपुर. संजू देवी ने बिलासपुर के राज्य खेल आवासीय परिसर में कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इंडिया की कबड्री टीम में शामिल होकर चीन के खिलाड़ियों को धूल चटा दी। संजू देवी के शानदार खेल प्रदर्शन से भारत की महिला कबड्डी टीम विश्वकप में विजेता बनी, इसके लिए संजू को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया।
बंगलादेश के ढाका में 17 से 24 नवंबर तक द्वितीय महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया, जहां फाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे को हराकर इतिहास रच दिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में 35-25 से भारत की टीम ने चाइनीज टीम को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष के इतिहास में यह पहला अवसर रहा, जब राज्य के किसी भी कबड्डी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया। मार्च 2025 में ही संजू देवी ने ईरान में आयोजित 6वीं महिला एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया और कबड्डी वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई किया। बिलासपुर में संचालित बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी की संजू देवी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।
राशन दुकान खोलने के लिए 12 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बिलासपुर। मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम रिस्दा में राशन दुकान खोलने के लिए 12 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक आवेदक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय मस्तूरी के खाद्य शाखा में उक्त तिथि तक आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के लिए ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समितियां, लेम्प समितियां और वन सुरक्षा समितियां पात्रता रखते हैं। इस संबंध में जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
दिव्यांग तैराकों ने हैदराबाद में 25वें राष्ट्रीय स्पर्धा में जीते 11 पदक
बिलासपुर। 25वीं राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता 15 से 18 नवंबर तक भारतीय खेल प्राधिकरण तरणताल हैदराबाद (तेलंगाना) में असयोजित किया गया था। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य के दिव्यांग तैराकी दल में 19 पुरुष तैराक 5 महिला तैराक एवं 2 कोच 2 मैनेजर दिव्यांग तैराकों के सहयोगी 5 कुल, 33 सदस्य इस स्पर्धा में भाग लिए। पुरुष वर्ग सीनियर में रोहित कुमार गोंड जीपीएम 2 स्त्रर्ण । रजत पदक परमानंद कोसले बिलासपुर 2 रजत पदक जंतराम पनिका जीपीएम 1 कांस्य पदक जूनियर वर्ग में सतेंद्र राम जशपुर 1 रजत पदक सब जूनियर वर्ग में अभिनव राज रायपुर 1 स्वर्ण 2 रजत पदक महिला वर्ग में कु. मोहनी मरावी जीपीएम 1 कांस्य पदक जीता है। इस प्रकार प्रदेश के दिव्यांग तैराकों ने 3 स्वर्ण पदक 6 रजत पदक 2 कांस्य पदक के साथ कुल 11 पदक पदक प्राप्त किए हैं। प्रदेश दिव्यांग तैराकी दल की कोच सुश्री दुर्गा यादव, चोर हनुमान सिंह अवार्डरी पुरुष वर्ग कोच गणेश राम मैनेजर गोपाल यादव रहे। प्रदेश वापसी पर स्थानीय रेलवे स्टेशन में पुष्पगुच्छा एवं माला से स्वागत किया गया। उक्त 25 वीं राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष, प्रशांत रघुवंशी उपाध्यक्ष, डीकेश टंडन महासचिव पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर, तिलकेश भावे जेडी समाज कल्याण विभाग, अजीत सिंह, सुनील राजपूत, नकुल पटेल छ.ग. राज्य दिव्यांग तैराकी संघ के पदाधिकारियों ने सभी दिव्यांग तैराकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

