अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के भानस थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरा गांव में बीते देर रात एक हीं परिवार के तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है और पूरा गांव गमगीन है। मृतकों की पहचान डिहरा गांव निवासी अमित सिंह शालिग्राम सिंह एवं नीतू देवी के रूप में हुई है तथा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
पुत्र ने पिता और पत्नी को मारी गोली
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमित सिंह पारिवारिक विवाद से तंग आकर पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी फिर बीच बचाव करने आए पिता शालिग्राम सिंह को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना के बाद अमित सिंह के आक्रामक रूप को देखकर अन्य परिजन घर में हीं छुप गए इसके बाद अमित सिंह ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
मानसिक तौर पर परेशान था अमित
बताया जाता है कि अमित सिंह काफी दिनों से घरेलू विवाद को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सोमवार की देर रात भी करीब एक बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ इसके बाद अमित सिंह ने अन्य परिजनों के सामने हीं पत्नी एवं पिता की हत्या कर खुद्खुशी कर ली। हालांकि अमित सिंह के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात भी सामने आई है।
साक्ष्य संकलित कर जांच में जुटी पुलिस
मामले में बिक्रमगंज एएसपी अंकित कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह भानस थाने को डिहरा गांव में एक हीं परिवार के तीन लोगों के हत्या की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर एफएसएल टीम के माध्यम से साक्ष्य जुटाए हैं और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा अमित सिंह के मानसिक तौर पर परेशान होने की बात बताई गई है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

