Delhi Pitbull Attack Video: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कुत्ते के हमले का खौफनाक वीडियो सामने आया है। दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में पिटबुल कुत्ते ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। इसके बाद कान काटकर अलग कर दिया। डॉग बाइट की ये खौफनाक वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि यह घटना पिछले रविवार शाम को हुई, जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक बच्चा अपने बड़े भाई के साथ गली में बॉल से खेल रहा था। बॉल पड़ोसी के घर की ओर चली गई थी। बच्चा जब उसे लेने जा रहा था, तभी एक घर से निकला पिटबुल कुत्ता ने अटैक कर दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा कॉलेनी में खेल रहा है। वो बॉल उठाने के लिए झुकता है, उसी समय घर से पिटबुल कुत्ता बाहर निकलता है और बच्चे पर हमला कर देता है। बच्चा उससे बचने के लिए भागता है लेकिन कुत्ता उसे गिरा देता है। इसके बाद उसके चेहरे को अपने दांतों से पकड़ लेता है। इस दौरान कुत्ते को पकड़ने के लिए महिला कोशिश करती है। हालांकि कुत्ते की ताकत के आगे वह उसे कंट्रोल नहीं कर पाती है। आसपास के लोग बच्चे को बचाने के लिए आके हैं हालांकि तबतक पिटबुल बच्चे का दाहिना कान काटकर अलग कर देता है।
पड़ोसियों की मदद से माता-पिता बच्चे को रोहिणी के बीएसए अस्पताल ले गए। बाद में बच्चे को सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक राजेश पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ साल पहले पालने के लिए लाया था कुत्ता
कुत्ता राजेश पाल (50) का है, जो पेशे से दर्जी हैं।शुरुआती जांच के मुताबिक, कुत्ते को करीब डेढ़ साल पहले राजेश पाल का बेटा सचिन पाल घर लाया था, जो अभी हत्या की कोशिश के एक केस में जेल में बंद है। पुलिस ने कहा कि एक टीम ने बच्चे के हॉस्पिटल के रिकॉर्ड इकट्ठा किए हैं और पीड़ित के पिता दिनेश (32) का बयान लिया है, जो कीर्ति नगर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

