कुंदन कुमार/पटना। बिहार के सोनपुर स्थित ऐतिहासिक बाबा हरिहरनाथ धाम मंगलवार की सुबह एक खास दृश्य का साक्षी बना। यहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी अचानक दर्शन के लिए पहुंचे तो मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के चेहरों पर उत्साह छलक आया।
पूजा-अर्चना के दौरान भावुक हुए भक्त
धाम के गर्भगृह में पहुंचकर सम्राट चौधरी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शांति सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। कई श्रद्धालु इस पल को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से आशीर्वाद दिया।
स्वागत-अभिनंदन में उमड़ा जनसागर
मंदिर परिसर से बाहर निकलते ही लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सम्राट चौधरी से उन लोगों को काफी उम्मीदें हैं उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को बिहार में बढ़ रहे अपराधी घटनाओं को रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए जिससे आम जनता को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

