अभय मिश्रा,,मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लौर थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग को इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम जाल में फंसाया। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर शादी का झांसा दिया। नाबालिग को इतना डरा दिया कि वह 9 महीने तक एक कमरे में ‘डर की कैदी’ बनकर रही। उसे धमकाया गया कि अगर उसने परिजनों से संपर्क किया तो वह खुद कानूनी शिकंजे में फंस जाएगी, जिसके चलते वह 8 माह तक बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटी रही।इस सनसनीखेज मामले में मोड़ आया, जब परिजनों ने खुद बच्ची का सुराग पुलिस को सौंपा। इसके बाद 3 बच्चों के शादीशुदा पिता सलमान खान उर्फ इब्राहिम को गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब बरामद किया गया।

सोशल मीडिया पर ‘अपराधी 302111’ नाम की एक फर्जी आईडी

जिले के दूर गांव का रहने वाला इब्राहिम उर्फ सलमान खान सोशल मीडिया पर ‘अपराधी 302111’ नाम की एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चलाता था। इसी आईडी से उसने नाबालिग को लगातार मैसेज किए, मोटिवेशनल रील्स भेजे और भावनात्मक बातें कर उसे अपने झांसे में लिया। फरवरी से शुरू हुई यह बातचीत मार्च 2023 में एक भयावह मोड़ पर पहुंच गई। आरोपी सलमान स्कूल जा रही बच्ची को अपने पिकअप वाहन में बैठाया, उसे बुर्का पहनाया और सीधे रीवा ले गया।

डर के मारे कमरे से बाहर तक नहीं निकली

रीवा के पड़रा मोहल्ले में मुस्लिम परिवार के घर में, बच्ची को खुशबू निशा नाम दिया और उसे एक कमरे में रखा। नाबालिग के बयान के अनुसार, आरोपी ने उसे इतना आतंकित कर दिया था कि वह डर के मारे कमरे से बाहर तक नहीं निकली। उसे बार-बार यह कहकर डराया गया कि ‘अगर किसी से संपर्क किया या बात की तो तुम खुद फंस जाओगी।’ इसी डर के चलते, बच्ची ने किसी से संपर्क करने की हिम्मत तक नहीं की और 8 माह तक वह उस कमरे में घुटती रही।

सलमान अपने अन्य दोस्तों को भी लाता

नाबालिग ने बताया कि सलमान ने उसका लगातार शारीरिक शोषण किया। विरोध करने पर निर्ममता से मारपीट की जाती थी। हद तो तब हो गई जब सलमान अपने अन्य दोस्तों को भी लाता था, जो बच्ची को परेशान करते थे। बच्ची के गायब होने पर परिजनों ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, जिसे पुलिस ने कटवा दिया। मां ने फिर से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत L1 से L3 तक पहुंच गई, लेकिन 9 महीनों तक पुलिसकर्मी केवल कागजों पर निराकरण दिखाते रहे।

सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग ने गांव के युवक से संपर्क किया

मामले में तेजी आई जब गांव के एक आदिवासी युवक को सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग ने संपर्क किया। लड़की ने उसे बीमारी और रीवा में होने की जानकारी दी। यह सुराग मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और रीवा के ठिकाने की जानकारी दी। पुलिस आखिरकार हरकत में आई सलमान को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने लोकेशन का खुलासा किया। इसके बाद, पुलिस टीम रीवा पहुंची और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा दिया। जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है। पुलिस ने आरोपी सलमान को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

मुलताई मेले में बड़ा हादसा टला: टावर झूला 20 मिनट हवा में लटका रहा, बैठे लोगों की जान अटकी रही

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H