हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के कनाड़िया इलाके में सोमवार शाम सड़क हादसे में एसबीआई के वरिष्ठ रिटायर्ड अफसर नवीनचंद गंगवाल (68) की मौत हो गई। घर से करीब 500 मीटर दूर उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। राहगीरों ने घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

दूध लेने निकले थे, रास्ते में हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार हादसा बिचौली हप्सी क्षेत्र में हुआ। नवीनचंद सुबह की तरह पैदल दूध लेने निकले थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

एसबीआई में वरिष्ठ पद से हुए थे रिटायर्ड

नवीनचंद एसबीआई बैंक में वरिष्ठ अफसर के पद पर कार्यरत रहे थे। रिटायरमेंट के बाद इंदौर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं—एक अमेरिका में और दूसरा बेंगलुरु में रहता है। बड़े बेटे के अमेरिका से पहुंचने के बाद शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भूतपूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे थे

परिवार ने बताया कि नवीनचंद गंगवाल मूल रूप से देवास जिले से ताल्लुक रखते हैं। वे मध्यप्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री मिश्रीलाल गंगवाल के भतीजे थे। नौकरी के दौरान वे प्रदेश के कई शहरों में पदस्थ रहे।

देहदान का संकल्प निभाया

परिवार के सदस्यों ने बताया कि नवीनचंद ने जीवनकाल में देहदान का संकल्प लिया था। इसी के चलते पोस्टमार्टम के दौरान उनका देहदान किया जाएगा। इसके लिए परिजन संस्था से संपर्क कर चुके हैं।

पुलिस की तलाश जारी

कनाड़िया पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी वाहन चालक तक पहुंचा जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H