दिल्ली. सरकारी कर्मचारी अपनी आराम तलबी और काम न करने के लिए कुख्यात हैं. अब सरकार इनके काम के घंटे बढ़ाने वाली है. इस बारे में सरकार ने प्लान बना लिया है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब आठ के बजाय नौ घंटे तक काम करना पड़ेगा. इसके लिए सरकार जल्द ही नियम बदलने जा रही है. केंद्र सरकार ने नए नियम का मसौदा भी तैयार कर लिया है.
इसमें सरकारी कर्मचारियों के काम करने के समय को एक घंटा बढ़ाने की सिफारिश की गई है. फिलहाल सरकारी कर्मचारी दिन में आठ घंटे की कार्यावधि के नियम के तहत 26 दिन काम करते हैं. जिस पर उनका वेतन तय किया जाता है. दिसंबर में नियम को अंतिम रूप दिया जाएगा.