सुप्रिया पांडेय, रायपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल यानी 26 नवंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस बार उनके दौरे का फोकस छत्तीसगढ़ में जारी एसआईआर अभियान पर रहेगा, जिसे लेकर वह विभिन्न समीक्षा बैठक लेने वाले हैं. सचिन पायलट के दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने उनके दौरे को लेकर निशाना साधा है.


किरण देव ने कहा- भ्रम फैला रही कांग्रेस
सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है. वे एसआईआर की प्रक्रियाओं का पालन करते हैं, लेकिन विरोध भी करते हैं. कांग्रेस क्या चाहती है, समझ नहीं आता. वोटर लिस्ट में जायज मतदाताओं का नाम होना चाहिए. कांग्रेस जनता के सामने गलत नॉरेटिव प्रस्तुत करती है.
सांसद संतोष पांडेय ने भी निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर हमारा नैतिक कर्तव्य है. एक श्रेष्ठ नागरिक होने के नाते सभी को सहयोग करना चाहिए. कोई भी नहीं चाहेगा कि छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी या किसी दूसरे राज्य का नागरिक बसें, यह जनता का भी सवाल है. बिहार में भी कांग्रेस ने आरोप लगाए, लेकिन वहां किसी का नाम जबरन काटा गया हो तो बताएं, अब तक किसी की भी शिकायत सामने नहीं आई है.
बीजेपी संगठन में सभी वर्गों के लोग होंगे शामिल : किरण सिंह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश कार्यसमिती में बदलाव को लेकर कहा कि प्रदेश कार्य समिति बहुत शीघ्र आ जाएगी, सभी वर्ग के लोग इसमें सम्मिलित होंगे. सभी को जोड़ कर अच्छी टीम बनेगी.
बच्चे को पेड़ से लटकाने का मामला
सूरजपुर में स्कूली बच्चे को शिक्षकों द्वारा होमवर्क नहीं करने पर पेड़ से लटकाने के मामले में किरण सिंह देव ने कहा कि कार्रवाई हो रही है. सीएम विष्णु देव साय की सरकार में ऐसी बातों का कोई स्थान नहीं है. बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पर जल्द कार्रवाई होगी.
दिल्ली और JNU में नक्सलियों के फूफा जी : सांसद संतोष
दिल्ली में हिड़मा के समर्थन में लगे नारे मामले में सांसद संतोष पाण्डेय की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि नक्सल विचारधारा का अंत हो रहा है. लेकिन दिल्ली और अन्य शहरों में बैठकर इसकी आड़ में धंधा करने वाले अब परेशान हो रहे हैं. दिल्ली में और कुछ जेएनयू में बैठे लोग नक्सलियों के फूफा जी हैं, जो अब छाती पीटकर रो रहे हैं. कई तो 2–3 दिन से खाना भी नहीं खा पाए होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तय डेडलाइन से पहले ही पूरा लाल गलियारा समाप्त होने की ओर है. नक्सलवाद के खात्मे की प्रक्रिया तेज है. फॉरेन फंडिंग, सप्लाई और नेटवर्क लगभग बंद हैं, इसलिए ये सब सूख जाएंगे. खत्म हो जाएंगे. कार्रवाई पहले भी जारी थी, आज भी जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

