CM Himanta Biswa Sarma On Singer Zubeen Garg Death: सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है। असम विधानसभा में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि सिंगर जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी। दो लोगों ने मिलकर जुबिन को मारा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को कानून का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में एक ट्रिप के दौरान हो गई थी। इसे लेकर राज्यभर में बड़े स्तर पर उनके समर्थक सड़क पर उतर आए थे। शुरुआत में सिंगापुर प्रशासन ने इसे एक सामान्य हादसा बताया था और आधिकारिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया था। हालांकि अब असम सरकार ने इसे हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है। SIT ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया, 252 गवाहों से पूछताछ की और 29 वस्तुएं जब्त की हैं।
असम विधानसभा में बोलते हुए हिमंता सरमा ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद, असम पुलिस को यकीन था कि यह गैर-इरादतन हत्या का मामला नहीं था, बल्कि यह एक सीधी-सादी हत्या थी। सीएम सरमा ने दावा किया, “आरोपियों में से एक ने गर्ग की हत्या की, और दूसरों ने उसकी मदद की। हत्या के मामले में चार से पांच लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। सरमा ने कहा -असम में विपक्ष के बेहूदा बयानों को सुनकर ऐसा लगता है कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चक्कर में ये लोग ज़ुबिन गर्ग के हत्यारों की ही वकालत कर रहे हैं। इनकी निगाहें कहीं और हैं और निशाने कहीं और।
उन्होंने कहा- दिसंबर में मर्डर केस में चार्जशीट जमा होने के बाद, जांच को लापरवाही, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और दूसरे पहलुओं को शामिल करने के लिए बढ़ाया जाएगा। बता दें सरमा असम के होम मिनिस्टर भी हैं, सरमा ने दावा किया कि SIT एक पक्की चार्जशीट फाइल करेगी और क्राइम के पीछे का मकसद राज्य के लोगों को चौंका देगा।
जुबिन गर्ग की मौत को लेकर कई खुलासे हुए
जांच में अब तक कई अहम खुलासे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें फेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महांता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कुछ बैंड सदस्य, जुबिन के कजिन और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। सुरक्षाकर्मियों के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध रकम मिलने के बाद अब वित्तीय एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं।
जुबिन गर्ग की कैसे हुई थी मौत
बता दें कि असम के प्रसिद्ध सिंगर और सांस्कृतिक आइकन जुबिन गर्ग की 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी।जुबिन बॉलीवुड के हिट गाने ‘या अली’ (गैंगस्टर फिल्म) से राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुए थे। उन्होंने 40 भाषाओं में 38 हजार से अधिक गाने गाए और असम की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत किया। उनकी मौत ने पूरे पूर्वोत्तर भारत को शोक में डुबो दिया, जहां स्कूल-दुकानें बंद रहीं और लाखों प्रशंसकों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

