पटना। बिहार भाजपा अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने उद्योग मंत्री का पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने साफ कहा कि चुनौतियों से कभी पीछे नहीं हटते। मेरा स्वभाव रहा है कि हर चुनौती को अवसर में बदलूं। उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मुझे पारदर्शिता के साथ निभानी है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उद्योगों के विकास से बिहार के युवाओं को नए अवसर मिलें। उनके इस बयान ने खासकर नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं में उम्मीद जगाई।

समाधान की मांग करते रहे

वहीं संजय कुमार सिंह ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (PHED) का पदभार संभाला। ग्रामीण इलाकों में साफ पानी की समस्या से जूझ रहे लोग उनके इस कार्यभार को राहत की नई उम्मीद के रूप में देख रहे हैं। विभाग से लोग लंबे समय से स्थायी समाधान की मांग करते रहे हैं।

कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़

उधर राज्य के नए कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यही उनकी प्राथमिकता भी रहेगी। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन क्षमता में सुधार के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता जताई। खेतों में काम करने वाले लोगों को उनके बयान में अपने भविष्य की एक नयी झलक दिखाई दे रही है।