संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में महिला नायब तहसीलदार की मौत से हड़कंप मच गया। विदिशा में पदस्थ कविता तीसरी मंजिल से गिर गई। इस मामले में हत्या या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर दी जान: 3 माह से मानदेय नहीं मिलने से था परेशान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि कविता अपने ही सरकारी निवास की तीसरी मंज़िल की छत से नीचे गिर गईं, जहां गिरने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: जबलपुर में मॉब लिंचिंग जैसा हमला: बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मानस भवन विवाद के बाद भयावह मारपीट का Video वायरल

घटना के बाद राजस्व परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अब यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इस बात की जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ें: IAS संतोष वर्मा ने दी सफाईः ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, बोले- मैंने दान नहीं कन्यादान कहा था, सपाक्स राष्ट्रीय संयोजक ने बयान को घटिया, निर्दिष्ट और निंदनीय बताया

इधर पुलिस भी मौके पर हर सबूत खंगाल रही है। छत के किनारों, सीढ़ियों और घटनास्थल पर मिले संभावित निशानों की जांच जारी है। टीआई आनंद राज ने बताया कि कविता के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हर एंगल से जांच की जा रही है। परिजन बुलाए गए हैं। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हादसे का।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H