देहरादून। उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने पटेलनगर थाना क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार/हिरासत में लिया है। जिनमें से एक महिला फर्जी भारतीय दस्तावेजों के सहारे वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रही थी।

वोटर आईडी सहित कई फर्जी दस्तावेज मिले

पुलिस ने देहराखास पटेलनगर से भूमि शर्मा नाम बताने वाली महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना वास्तविक नाम बबली खातून पत्नी मोहम्मद मुनजु निवासी बांग्लादेश बताया। पुलिस को उसके पास से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी सहित कई फर्जी भारतीय दस्तावेज मिले।

READ MORE: गुरू तेग बहादुर जी शहीदी दिवस : सीएम धामी ने किया नमन, कहा- उनका बलिदान केवल धर्म पालन के लिए नहीं, मानवीय संवेदनाओं को बचाने के लिए भी था

नाम बदलकर स्थानीय युवक से विवाह किया

साथ ही बबली बेगम नाम से एक बांग्लादेशी आईडी भी बरामद हुई। कोविड काल में वह अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत आई थी। बाद में उसने देहरादून में नाम बदलकर एक स्थानीय युवक से विवाह किया और जमीन शर्मा के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनवा लिए।

READ MORE: कल शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, अनुष्ठान के लिए मंदिर में तैयारी पूरी

41 वर्षीय बांग्लादेशी महिला हिरासत में

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने कारगी रोड, कालिंदा विहार से बॉबी खातून नाम की 41 वर्षीय बांग्लादेशी महिला को हिरासत में लिया। वह वर्ष 2023 में चोरी-छिपे भारत में प्रवेश कर देहरादून में मजदूरी कर जीवनयापन कर रही थी। उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र की छायाप्रति बरामद हुई।