मधुबनी। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पेट्रोल पंप कर्मी दीपक कुमार के साथ हुई लूट की घटना ने इलाके के लोगों को दहला दिया। रोज की तरह दीपक बैंक में दिनभर की कमाई जमा करने निकले थे, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही मिनट बाद उनकी जिंदगी में खौफ का ऐसा वाकया दर्ज होने वाला है जिसे वे शायद कभी भूल न पाएं। जयनगर बस स्टैंड के पास जैसे ही दीपक पहुंचे अचानक बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पलक झपकते ही हथियार उनकी कनपटी पर था। दीपक ने बताया कि उस वक्त उन्हें सिर्फ अपनी जान का ख्याल आया-पैसे का नहीं। अपराधियों ने बैग छीन लिया जिसमें पदमा और कमला पुल स्थित दोनों पेट्रोल पंपों की करीब 8.5 लाख रुपये की बिक्री का पैसा था। कुछ ही सेकंड में दोनों बदमाश फरार हो गए।

पुलिस मौके पर, कैमरे खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही जयनगर डीएसपी राघव दयाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराधी बैंक जाने के रूट को पहले से पहचानकर बैठे थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटानी शुरू कर दी है और लगातार छापेमारी जारी है।

नेपाल सीमा की ओर भागे बदमाश, नाकाबंदी तेज

सूत्रों के अनुसार, पैसे लूटने के बाद अपराधी तेजी से नेपाल सीमा की ओर भाग निकले। जयनगर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण अपराधियों का नेपाल भागना आसान माना जाता है। इसी वजह से सीमा क्षेत्रों में व्यापक नाकाबंदी की गई है। पुलिस टीमें अलग-अलग रूटों पर चेकिंग कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ा जा सके। दीपक और पेट्रोल पंप मालिक दोनों सदमे में हैं जबकि इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों का माहौल है। लोगों की एक ही मांग है अपराधी जल्द पकड़े जाएं और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाए।