नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 50 वर्षीय अनिता नागेश्वर का उपचार के दौरान निधन से हड़कंप मच गया। तहसीलदार लालबर्रा के अलावा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और सहयोगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मृतिका के निवास पहुंचे। मृतिका के पति और पुत्री ने एसआईआर (SIR) कार्य का लोड होने से तनाव के कारण बीमार होने का आरोप लगाया है।
मोहन कैबिनेट के फैसलेः 1 दिसंबर को पूरे प्रदेश में गीता जयंती मनाई जाएगी, शहीद आशीष के भाई को नौकरी
टायफाइड और पीलिया के कारण मौत
दरअसल अनीता नागेश्वर का उपचार के दौरान मौत हो गई। बीते 13 नवम्बर से उनका महाराष्ट्र के गोंदिया में उपचार चल रहा था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर रात में उसे नागपुर ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन के जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि टायफाइड और पीलिया के कारण मौत हुई है। बताया गया कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र-111 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक -10 ग्राम बोट्टा की बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता नागेश्वर का बीमारी के चलते निधन हो गया है।
लीवर में इंफेक्शन के चलते तोड़ा दम
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता बीएलओ का काम कर रही थी। पीलिया और टायफायड होने के कारण उसे उपचार के लिए गोंदिया में भर्ती कराया गया था। अनिता का अवकाश स्वीकृत कर 15 नवंबर से बीएलओ का कार्य सहायक बीएलओ शिक्षक अमृतलाल पारधी को सौंपा गया है। बीएलओ कार्य में सहायता के लिए 18 नवंबर से शिक्षक धनराज भलावी को भी लगाया गया। उनका गोंदिया के अस्पताल में उपचार चल रहा था। लीवर में इंफेक्शन के चलते उसे बेहतर उपचार के लिए गोंदिया से नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

