IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सामने 549 रन का लगभग असंभव लक्ष्य है और चौथे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर केवल 27 रन ही बनाए। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दिन का खेल समाप्त होने तक साई सुदर्शन और कुलदीप यादव क्रीज पर टिके रहे, लेकिन चुनौती अभी भी पहाड़ जैसी है।
बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर घोषित की। पहली पारी में मेहमान टीम ने विशाल 489 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य मिला, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कठिन लक्ष्यों में से एक माना जा रहा है।
साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अगर मेहमान टीम गुवाहाटी टेस्ट जीत लेती है तो वह भारत में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा कर देगी। आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। अब बावुमा की टीम इतिहास दोहराने के बिल्कुल करीब है।
मैच के पांचवें और अंतिम दिन भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी, क्या वह इस मैच को बचा पाएगी, या फिर साउथ अफ्रीका क्लीन स्वीप दर्ज कर इतिहास में अपना नाम दोबारा लिखवा लेगी?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

