शब्बीर अहमद, भोपाल। MP SIR: मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के दौरान कई जिलों ने BLO के बीमार होने की खबरें सामने आई हैं। जिसे लेकर अब प्रशासन ने SDMO को पत्र लिखकर तत्काल उन्हें मदद उपलब्ध करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: MP SIR: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उपचार के दौरान नागपुर में तोड़ा दम, परिजन बोले- काम का था दबाव, प्रशासन बोला- पीलिया और टाइफाइड से मौत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी SDMO को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि SIR के दौरान बूथ लेवल अफसरों को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सभी SDMO को निर्देशित किया जाता है कि सर्किल क्षेत्र या कॉल सेंटर से कॉल आने पर अपने सर्किल में तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएं। जय प्रकाश चिकित्सालय में कॉल सेंटर की स्थापना की जाती है। कॉल सेंटर के प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ राजेन्द्र सुथार को नामंकित किया जाता है।

यह भी पढ़ें: बीमार चल रहे बीएलओ की संदिग्ध हालात में मौत: हार्ट अटैक की आशंका, सिस्टम पर उठे बड़े सवाल
बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से SIR के काम में लगे कर्मचारियों के हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज और बीपी से परेशान होने की शिकायत सामने आई है। वहीं, कुछ जगह मानसिक परेशान होकर शिक्षक आत्महत्या जैसा कदम भी उठा चुके हैं। जिसके बाद इसकी चिंता करते हुए प्रशासन ने उनके इलाज कराने को लेकर आदेश जारी किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

