कुंदन कुमार, पटना। बिहार की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। भवन निर्माण विभाग ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को जल्द ही 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश दिया है। विभाग ने आज मंगलवार को यह नया आदेश जारी किया है।

आवास संख्या-39 होगा नया ठिकाना

भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल का आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है। इसके साथ ही पहले जो आदेश था, उसे रद्द कर दिया गया है। प्रस्ताव को सक्षम प्राधिकार की मंजूरी भी मिल चुकी है।

यानी की अब आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड आधिकारिक तौर पर राबड़ी देवी का नया आवास होगा। विभाग ने संबंधित लोगों से मौजूदा आवास खाली करने के निर्देश दिए हैं। राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित अपना पुराना आवास को छोड़ना होगा।

दो दशक से यहां रह रहा था लालू परिवार

आपको बता दें कि 1997 में जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी तब उन्हें यह सरकारी आवास नंबर 1, अणे मार्ग आवंटित किया गया था. वहीं, 2005 में राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष बनीं, तब भी उन्हें यहीं आवास अधिकृत रूप से आवंटित किया गया, जिसे बाद में राबड़ी आवास के नाम से जाना जाने लगा। लगभग 27 साल से लालू परिवार का यही ठिकाना स्थायी बना हुआ था, जिसे अब भवन निर्माण विभाग ने खाली करने का निर्देश जारी किया है।

ये भी पढ़ें- मंगल पांडेय ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, कहा जल्द होगी नौकरी के लिए भर्ती, पीएम और सीएम को लेकर कही बड़ी बात