कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मानसिक रोगी को बंधक बनाकर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बदमाशों पर बंधक बनाकर मारपीट करने और करंट के झटके देकर करोड़ों रुपए की जमीन अपने नाम कराने का आरोप है। वहीं जब पीड़ित को पुलिस से न्याय नहीं मिला तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली। जहां न्यायालय ने पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूरा मामला पुरानी छावनी इलाके का है।
मानसिक रोगी को प्रताड़ित कर जबरन कराई रजिस्ट्री
जानकारी के अनुसार, गंभीर सिंह लोधी, हबीब खान और रविंद्र सिंह ने मिलकर मानसिक रूप से कमजोर सुखलाल लोधी को अगवा कर लिया था। उसे बंधक बनाकर पीटा, करंट लगाया और अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करते हुए उसकी पुश्तैनी जमीन की जबरन रजिस्ट्री करा ली। लेकिन आरोपियों की पूरी करतूत पीड़ित के भाई गिर्राज पाल की सजगता से बेनकाब हो गई।
बड़े भाई ने कोर्ट में दायर की शिकायत
पुरानी छावनी के सुसेराकोठी निवासी गिर्राज पाल ने कोर्ट में दायर शिकायत में बताया कि उसका भाई सुखलाल मानसिक रूप से कमजोर है और चकरायपुरा में उनकी पुश्तैनी जमीन पर खेती करता है। इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए गंभीर लोधी और रविन्द्र सिंह तथा हबीब खान ने पिछले महीने सुखलाल को बहाने से बुलाकर अगवा कर लिया। आरोपी उसे अपने पास बंधक बनाकर मारते-पीटते रहे और करंट लगाकर डराया- धमकाया। इसके बाद दबाव बनाकर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली।
पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप
रजिस्ट्री के बदले तीनों ने सुखलाल को 17-17 लाख रुपए के तीन चेक थमाए और कहा, “इन्हें दो साल बाद बैंक में लगाना, जिससे पैसा मिल जाएगा।” जब सुखलाल किसी तरह घर पहुंचा और बड़े भाई गिर्राज पाल को पूरी बात बताई तो वह सीधे पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई में टालमटोल की। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तीनों आरोपियों पर केस दर्ज करने का आदेश जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

