रोहित कश्यप, मुंगेली। सूदखोरी के मामले में गृहमंत्री के संज्ञान लेते हुए पुलिस हरकत में आई और महिला शिक्षिका की शिकायत पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित 13 ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कर लिए गए है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष का नाम रोहित शुक्ला है. रोहित शुक्ला अन्य पर 12 पर आरोप है कि उन्होंने महिला शिक्षिका और उनके परिवार के लोगों को पैसे लौटाने के नाम पर प्रताड़ित किया है.
दरअसल मुंगेली लक्षनपुर निवासी सरिता भास्कर ने बुधवार को मुंगेली दौरे के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर सूदखोरों के ख़िलाफ़ शिकायत की थी. वहीं उन्होंने मंत्री से एसपी सहित जिला पुलिस के अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी शिकायत की थी. सरिता ने आरोप लगाए थे कि उनके पति प्रदीप भास्कर और परिवार के सदस्यों को पैसा लौटाने के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं. इस मामले शिकायत पुलिस में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही. जबकि उन्होंने डीजीपी तक मामले की शिकायत की है. लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है. परिवार के लोगों के अब अंतिम उपाय सिर्फ़ मौत है.
गृहमंत्री साहू ने तत्काल इस मामले में संज्ञात लेते हुए कार्रवाई के निर्देश एसपी को दिए थे. इसी का असर है कि 7 नवंबर को सत्ताधारी के ही शहर अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित, विजय सोनी, विकास सोनी, लक्ष्मीकान्त सिंह, अशोक साहू, दिनेश बघेल, संजीव,राजकुमार ओगरे, कृपाल जांगड़े, दिलीप जांगड़े, सेवक डहरिया, ओंकार डहरिया, आशीष ठाकुर के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज किया गया है.
वहीं इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई आशीष अरोरा ने कहा कि 3,(4 )34 कर्जा एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में पीड़ित पक्ष के बयान के बाद धाराएं और भी बढ़ाई जा सकती है. मामले की जाँच जारी है.