Bihar News: बिहार चुनाव से पहले और चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी लालू परिवार अपने पारिवारिक कलह को लेकर लगातार सुर्खियों में बना रहा। हालांकि अब ऐसा कयास लगाया जाने लगा है कि लालू परिवार में जल्द ही सबकुछ ठीक होने वाला है। कहा जा रहा है कि जल्द ही लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की आरजेडी में वापसी हो सकती है।

दरअसल यह कयास इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि इस समय नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। विपक्ष परिवारवाद का आरोप लगाते हुए एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच राजद ने 22 नवंबर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया- सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामनारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े नीतीश सरकार में मंत्री बन गए. है ना मोदी-नीतीश का जादू? अब और कैसा विकास चाहिए बिहार में?

राजद के इस पोस्ट का हूबहू तेज प्रताप यादव ने 24 नवंबर को अपने X हैंडल पर पोस्ट किया। तेज प्रताप के इस पोस्ट के सामने आते ही आरजेडी में उनकी वापसी की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी। साथ ही यह सवाल भी उठने लगा कि क्या तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल को छोड़कर अब अपनी पुरानी पार्टी (राजद) और परिवार के वापस लौटेंगे?

गौरतलब है कि चुनाव से लगभग 6 महीने पहले अनुष्का यादव प्रकरण सामने आने के बाद लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी (जनशक्ति जनता दल) बना ली और 42 सीटों पर चुनाव लड़ा। हालांकि उन्हें एक भी सीटों पर जीत नसीब नहीं हुई। यहां तक की वह अपनी महुआ सीट को भी बचाने में असफल हुए।

वहीं, दूसरी ओर राजद की करारी हार के बाद रोहिणी आचार्य ने भी राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा की क्या लालू परिवार पुरानी बातों को भूलकर एक साथ आता है या नहीं?

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: राबड़ी देवी को आवास खाली करने का निर्देश, भवन निर्माण विभाग ने जारी किया लेटर