![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, रायपुर. भारतीय ओलंपिक संघ ने लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का संज्ञान लिया है. बुधवार को शहर के एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की बैठक हुई थी, जिसे संघ के अध्यक्ष ने नियम विरूद्ध बताया है. और इसके पदाधिकारियों को एक दिशा निर्देश जारी किया गया है.
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा कि 6 नवंबर को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की बैठक को किसी तरह से मान्य घोषित नहीं किया जाएगा. यह अन ऑथराइज्ड मीटिंग है. बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के लीगल तौर पर ऑथराइज्ड लोगों की उपस्थिति में होना चाहिए.