Bihar Top News Today 25 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 25 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं को दी भद्दी-भद्दी गालियां
एक सिरफिरे शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर चिराग पासवान तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी है। इतना ही नहीं उसने कई जातियों पर भी गंदी टिप्पणी की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को खुद संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। वीडियो बनाने वाला शख्स खुद को मुंबई का बता रहा है। साथ ही चैलेंज दे रहा है कि हिम्मत है तो हमारे घर को तोड़ कर दिखा दो। पढ़ें पूरी खबर……..
राबड़ी देवी को मिला आवास खाली करने का नोटिस
बिहार की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। भवन निर्माण विभाग ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को जल्द ही 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश दिया है। विभाग ने आज मंगलवार को यह नया आदेश जारी किया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल का आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर……….
सम्राट चौधरी की अपराधियों को खुली चेतावनी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज गृह विभाग का पदभार संभाला। गृह विभाग संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अपराधियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, बिहार में सुशासन की स्थापना की है और लगातार सुशासन को बढ़ाने का काम किया है। जो अपराधी हैं, चाहे वो किसी भी स्तर के माफिया हो, जमीन माफिया हो, बालू माफिया या शराब माफिया हो उसको चिहिन्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर……..
पप्पू यादव का जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर विवादित बयान
जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा जातिगत व्यवस्था को खत्म करने की वकालत करने को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, रामभद्राचार्य कौन हैं? हमको नहीं पता है। सांसद ने आगे कहा कि, ये अंधा, काना, बहरा, गूंगा, इन लोगों का इलाज अंबेडकरवादी विचारों से होगा। अंबेडकर पहले ही कह चुके हैं कि हम वसुदेव कुटुंब और सनातन वाले लोग हैं। धार्मिक वाले लोग नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
नीतीश सरकार का पहला बड़ा ऐलान
नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक हुई। नए चेहरों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई जिनका सीधा असर आने वाले वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर पड़ने वाला है। बैठक के बाद मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी। कई जिलों की बंद पड़ी 9 चीनी मिलों के फिर से धुंआ छोड़ने की उम्मीद अब जागी है। पढ़ें पूरी खबर……..
पिता-पत्नी को गोली मार की खुदकुशी
रोहतास के भानस थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरा गांव में बीते देर रात एक हीं परिवार के तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है और पूरा गांव गमगीन है। मृतकों की पहचान डिहरा गांव निवासी अमित सिंह, शालिग्राम सिंह एवं नीतू देवी के रूप में हुई है तथा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर……..
कांग्रेस ने 7 नेताओं को पार्टी से निकाला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब अपने भीतर की टूट-फूट को रोकने में जुट गई है। पार्टी में लगातार बढ़ रही अंदरूनी असहमति आरोप-प्रत्यक्ष आरोप और मंच से बाहर दिए जा रहे बयानों के बीच अब कार्रवाई की बड़ी गाज गिरी है। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने सात नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…..
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
शेखपुरा में मंगलवार की सुबह शेखपुरा-सिकंदरा हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। घटना को देखकर इलाके का हर शख्स सन्न रह गया। एकसारी बीघा और कंबलगढ़ गांव के बीच सवारी से भरी ऑटो और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर ने कुछ ही सेकंड में कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को गंभीर हालत में पावापुरी रेफर किया गया। सड़क पर बिखरी लाशें हादसे की भयावहता बयान कर रही थीं। पढ़ें पूरी खबर…..
घर पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर
रोहतास के नौहट्टा प्रखंड के तिऊरा गांव के रहने वाले जवान जैसलमेर हादसे में शहीद हो गए थे। जवान मथुरा प्रसाद गुप्ता का पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव पहुंचा तो पूरा इलाका शोक की चादर में लिपट गया। गांव की गलियों में गूंज रहे भारत माता की जय के नारों के बीच हर आंख नम और हर दिल भारी था। पढ़ें पूरी खबर…..
बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिहार के सहरसा में एक बैंक मैनेजर राकेश रौशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बैंक मैनेजर के घर में कोई नहीं था। पत्नी और बच्चे शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोड्डा गए थे। घटना सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी का है, मृतक का परिवार किराए के मकान में रह रहा था। मृतक मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी थे। पढ़ें पूरी खबर…..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

