सुकमा। पुनर्वास और मुख्यधारा से जुड़ने के सरकारी प्रयासों को मज़बूती देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में आज पुनर्वास केंद्र सुकमा में 25 आत्मसमर्पित नक्सलियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण 5G स्मार्टफोन प्रदान किए गए। यह वितरण कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में किया गया।

बता दें कि 22 नवंबर को अपने सुकमा प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास केंद्र में रह रहे सभी लोगों को आधुनिक 5G मोबाइल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और समाज की मुख्यधारा में सुगमता से जुड़ सकें। इसी कड़ी में आज डिप्टी कलेक्टर मधु तेता और डीएसपी मोनिका श्याम ने 25 पुनर्वासित युवाओं को सैमसंग गैलेक्सी M06 5G मोबाइल प्रदान किए, जिनमें 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 5000 mAh की फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट बैटरी जैसी उन्नत विशेषताएं मौजूद हैं।

इस पहल को नक्सलवाद विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुनर्वासित व्यक्तियों को न केवल समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करना भी है। अब ये आत्मसमर्पित व्यक्ति ऑनलाइन शिक्षा, कौशल विकास कार्यक्रमों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों, छोटे व्यवसाय शुरू करने की विधियों और अन्य स्वरोजगार के अवसरों को तलाशने में मदद करेगा। यह पुनर्वास प्रक्रिया को न केवल व्यावहारिक बल्कि मानवीय स्पर्श भी प्रदान करता है।

जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि शेष पुनर्वासित लोगों को भी शीघ्र ही 5G स्मार्टफोन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यह पहल न केवल बेहतर संचार और तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराएगी, बल्कि इन युवाओं को रोजगार, शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।