देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में Dehradun Smart City Limited की उच्च स्तरीय संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान स्मार्ट सिटी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्य सचिव ने Green Building निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि Green Building, स्मार्ट सिटी का flagship project था। उन्होंने DM / CEO स्मार्ट सिटी को Green Building निर्माण कार्य अगले 6 माह में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
6 माह में प्रत्येक कार्य की टाइमलाइन निर्धारित
मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था CPWD को भी 3 शिफ्ट में कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अगले 6 माह में प्रत्येक कार्य की टाइमलाइन निर्धारित कर लगातार मॉनिटरिंग की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चलायी जा रही 30 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का कार्य परिवहन निगम द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि VMD LED Screen एवं पर्यावरण सेंसर को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा। वहीं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को ITDA के अंतर्गत ही संचालित किया जाएगा।
READ MORE: ट्रक के नीचे कूदकर लड़की ने दी जान, इस बात से थी नाराज, Video देख सहम जाएगा दिल
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश कुमार झा, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, DM देहरादून / CEO स्मार्ट सिटी सविन बंसल, अपर सचिव डॉ. इकबाल अहमद, MD परिवहन विभाग रीना जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

