अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में ‘SIR’ की प्रक्रिया का प्रेशर शिक्षकों और BLO के लिए के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। इसी कड़ी में बैतूल में ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल AIIMS रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें: MP SIR: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उपचार के दौरान नागपुर में तोड़ा दम, परिजन बोले- काम का था दबाव, प्रशासन बोला- पीलिया और टाइफाइड से मौत

बिहारी लाल अहाके भीमपुर ब्लॉक के चौहटा पोपटी प्रायमरी स्कूल में शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे। मंगलवार को द्युटू के दौरान अचानल उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और वह जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद पहले प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल आ गए। लेकन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने भोपाल AIIMS रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: बीमार चल रहे बीएलओ की संदिग्ध हालात में मौत: हार्ट अटैक की आशंका, सिस्टम पर उठे बड़े सवाल

परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि SIR के लगातार प्रेशर और तनाव के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। वहीं इस पूरे मामले में अधिकारी किसी भी बयान से बचते नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: SIR को लेकर भोपाल कलेक्टर सख्त: BLO को रोज 5% फॉर्म डिजिटाइज करने का टारगेट, 30 नवंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H