उत्तर प्रदेश के वृंदावन में दिल्ली व ग़ाज़ियाबाद से आए कुछ लोगो ने जबरन शराब की दुकाने बंद करा दी थी। इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। खुद क़ो हिन्दू संगठन से जुडा व गौ रक्षक बताने वाले इन लोगों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से प्रेरित होना बताया था। मामले में पुलिस ने 4 युवकों को अरेस्ट कर लिया है।

मथुरा में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर चलाए गए अभियान के बीच शराब ठेका जबरन बंद कराने वाले चार युवकों दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, अमित और दुर्योधन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक शराब ठेके पर पहुंचकर जबरन दुकान बंद कराई और वहां मौजूद कर्मचारियों को संचालन न करने का दबाव बनाया।

पुलिस ने चारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की अराजकता, दबाव या कानून हाथ में लेने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें: UPPCL ने आम जनता को दी बड़ी राहत: बिजली बिल राहत योजना 2025-26 की घोषणा, घरेलू और छोटे वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H