लखीसराय। जिले में एक ऐसा मामले सामने आया जिसे सुनकर लोग दंग रह गए। मंगलवार की शाम बड़हिया थाना क्षेत्र के खूठहा चेतन टोला में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। छुट्टी पर घर आए आईटीबीपी जवान विकास कुमार ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपने पिता उदय सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी ही देर बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद गांव चीख-पुकार और मातम से भर गया।
भागकर जान बचाई
स्थानीय लोगों के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि पिता की हत्या करने के बाद विकास अपने चाचा को भी निशाना बनाने गया था, लेकिन वे किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे। पूरा गांव इस भयावह घटना के बाद अभी भी सहमा हुआ है।
छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार विकास कुमार छपरा में चुनाव ड्यूटी पर आए थे और इसी क्रम में 18 तारीख को छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे। एसपी ने बताया कि खाना-पीना को लेकर घर में विवाद हुआ था। जब पिता बीच-बचाव करने आए तो गुस्से में जवान ने पिस्टल निकालकर उन पर दो गोलियां दाग दीं। इसके बाद वह घर से कुछ दूरी पर स्थित दुर्गा स्थान पहुंचा और वहां खुद को सिर में गोली मार ली।
लाइसेंसिंग की जांच की जा रही
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उदय सिंह का शव घर के अंदर मिला, जबकि विकास कुमार का शव दुर्गा स्थान के पास पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से बरामद निजी पिस्टल की लाइसेंसिंग की जांच की जा रही है और एफएसएल टीम भी जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, जबकि गांव में आज भी दहशत और सदमे का माहौल बना हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

