Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली में महंगी होगी प्रॉपर्टी; सीएम रेखा गुप्ता ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर का किया उद्घाटन; पिटबुल कुत्ते ने 6 साल के बच्चे का कान काटकर अलग किया, मालिक अरेस्ट; दिल्ली में पहली बार इन-अबसेंटिया ट्रायल हुआ प्रमुख रहा।

1. दिल्ली में महंगी होगी प्रॉपर्टी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल दिल्ली में प्रॉपर्टी महंगी होने वाली है। जी हां… रेखा गुप्ता सरकार दस साल के बाद दिल्ली में सर्किल रेट में बड़ा बदलाव करने की तैयारी (Delhi Circle Rate Revision After 10 Years) में है। लंबे समय से स्थिति यह है कि दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं जहां प्रॉपर्टी की असल बाजार कीमत आसमान छू रही है, लेकिन सरकार द्वारा तय सर्किल रेट उससे बहुत कम है। इस अंतर के कारण सरकार को करोड़ों का टैक्स नुकसान होता है और खरीदार-विक्रेता अक्सर कागजों पर कम कीमत दिखाकर सौदा करते हैं। ऐसे में सरकार अब सर्किल रेट को वास्तविक बाजार दामों के करीब लाने की तैयारी कर रही है।

पढ़े पूरी खबर…

2. सीएम रेखा गुप्ता ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर का किया उद्घाटन

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को सौगात दी है। 25 नवंबर को दिल्ली सीएम ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (70 Ayushman Arogya Mandir) केंद्रों का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य राजधानी में मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना है। इस मौके पर मॉडल टाउन के MLA अशोक गोयल भी मौजूद थे।

पढ़े पूरी खबर…

3. पिटबुल कुत्ते ने 6 साल के बच्चे का कान काटकर अलग किया, मालिक अरेस्ट

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कुत्ते के हमले का खौफनाक वीडियो सामने आया है। दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में पिटबुल कुत्ते ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। इसके बाद कान काटकर अलग कर दिया। डॉग बाइट की ये खौफनाक वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि यह घटना पिछले रविवार शाम को हुई, जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़े पूरी खबर…

4. दिल्ली में पहली बार इन-अबसेंटिया ट्रायल हुआ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार इन-अबसेंटिया ट्रायल (IN-Absentia Trial) हुआ है। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में BNSS 2023 के तहत इन-अबसेंटिया ट्रायल किया गया। कोर्ट ने फरार आरोपी जितेंद्र मेहतो के खिलाफ आरोप तय किए। यह मामला नरेला इलाके में रहने वाले 68 वर्षीय रमेश भारद्वाज की हत्या से जुड़ा है।

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

नक्सली कमांडर हिड़मा के पक्ष में नारे लगाने वाले 17 प्रदर्शनकारियों तो 3 दिन की रिमांडः दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण प्रोटेस्ट (Delhi pollution protest) के दौरान हंगामा करने और नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा (Naxal commander Madvi Hidma) के समर्थन में ‘लाल सलाम’ का नारा लगाने वाले 17 प्रदर्शनकारियों को 3 दिन की रिमांड पर कोर्ट ने भेज दिया है। वहीं हिरासत में लिए गए 6 लोगों को छोड़ने का आदेश दिया। आरोपियों ने दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण संकट के खिलाफ हुए प्रदर्शन का आड़ में नक्सलियों का समर्थन किया था। सभी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद 17 आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि हिडमा की हाल ही में आंध्र प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी। (पूरी खबर पढ़े)

फांसी घर विवाद मामला: दिल्ली विधानसभा में इन दिनों एक नए मुद्दे पर बहस और बवाल दोनों जारी है. विधानसभा सत्र के दौरान परिसर में ‘फांसी घर’ के अस्तित्व को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा किए गए दावे अब विवादों में घिर गए हैं. दिल्ली विधानसभा ने हाईकोर्ट को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. विधानसभा सचिवालय की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं को कई बार समन भेजे गए, लेकिन वे एक बार भी उपस्थित नहीं हुए. अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को तय की गई है. (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली हाईकोर्ट बोला- शादी सिर्फ साथ रहने का नाम नहींः तलाक से जुड़े केस में अहम फैसले सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट शादी (विवाह) पर गंभीर टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया। तलाक से जुड़े केस में अहम फैसले सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि शादी भरोसे पर टिकती है और संदिग्ध आचरण रिश्ते को तोड़ देता है। अदालत ने साफ कहा कि शादी सिर्फ साथ रहने का नाम नहीं है, बल्कि भरोसा, निष्ठा और पारदर्शिता इसकी नींव हैं। पत्नी के लगातार संदिग्ध आचरण और जवाबों की कमी मानसिक क्रूरता के दायरे में आता है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m